मुहिम “एक रक्षासूत्र मॉस्क का” को सफल बनाने गोपालपुर पंचायत ने बढ़ाया हाथ, सरपंच हेमलता सोनू यादव ने चक्रधर नगर थाना प्रभारी को मास्क किया भेंट..

शेयर करें...

रायगढ़// प्रदेश सहित जिले में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए रायगढ़ पुलिस द्वारा “एक रक्षासूत्र मॉस्क का” मुहिम चलाया जा रहा है जिसके तहत इस रक्षाबंधन के दिन रायगढ़ पुलिस विभाग द्वारा घर घर जाकर लोगो को मास्क का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही लोगो को सोशल और फिजिकल डिस्टेनसिंग के बारे में जानकारी देते हुए उनको कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Click Here

आपको बता दें कि इस मुहिम में जिले के युवावर्ग, समाजसेवी संस्था, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, पत्रकार सहित विभिन्न क्षेत्र के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। वही जिले के गोपालपुर पंचायत द्वारा भी इस मुहिम सफल बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत गोपालपुर की सरपंच हेमलता सोनू यादव द्वार चक्रधरनगर थाना प्रभारी विवेक पाटले को मास्क भेंट किया गया।

सरपंच हेमलता सोनू यादव ने हमे जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत गोपालपुर में उनके द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जात रहता है और समय समय पर मास्क का भी वितरण किया जाता है। वही उन्होंने बताया कि रायगढ़ पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह मुहिम काफी अच्छी पहल है और इसे सफल बनाने के लिए उनके द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी।

Scroll to Top