मुर्दावली भूमि में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अवैध निर्माण, आक्रोशित ग्रामीणों ने अनुविभागिय अधिकारी लोरमी व तहसीलदार लालपुर से की शिकायत..

शेयर करें...

लोरमी/ यह पूरा मामला मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जरहा बरबसपुर की है। जहां आश्रित ग्राम इंदलपुर में स्थित शासकीय जमीन पर स्थित सतनामी समाज के मुर्दावली पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान निर्माण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। जिससे आक्रोशित सतनामी समाज के लोगो व ग्रामीणों ने अनुविभागिय अधिकारी लोरमी व तहसीलदार लालपुर के पास इस संबंध में लिखित शिकायत किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

ग्रामीणों की माने तो गांव में सतनामी समाज का मसानगंज (मुर्दावर्ली) शासकीय भूमि पर स्थित है। जिसका खसरा नंबर 42/1 घ है। उक्त भूमि पर कुमार यादव पिता संतु यादव द्वारा अवैध कब्जा कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाया जा रहा है, वही ऊक्त खसरा नं की भूमी पर कुछ अन्य लोगो द्वारा भी अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जिससे आने वाले भविष्य में सतनामी समाज को कफन – दफन के लिए समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए हितग्राही की भूमि का नक्शा खसरा मांगा जाता है लेकिन कुमार यादव द्वारा अन्य भूमि का नक्शा खसरा देकर मुर्दावली में अवैध रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान बनाया जा रहा है।

वही शासकीय भूमि और स्थित सतनामी समाज के मुर्दावली पर हो रहे अतिक्रमण से नाराज समाज के लोगो सहित ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्यावत है। वही उनके द्वारा समाज के हित को देखते हुए शासकीय भूमि पर स्थित मुर्दावली पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग करते अनुविभागिय अधिकारी लोरमी व तहसीलदार लालपुर से शिकायत की गई है।

Scroll to Top