मुंगेली में जुआरी नही आ रहे बाज, एक दर्जन से भी अधिक जुआरी फिर चढ़े पुलिस के हत्थे..

शेयर करें...

मुंगेली/ मुंगेली पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशानुसार चलाय जा रहे अभियान के तहत सिटी कोतवाली प्रभारी कविता धुर्वे और उनकी टीम द्वारा छापा मार कार्यवाई करते 15 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया है.. जिन पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाई की गयी है..

आपको बता दे की पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की ग्राम मदनपुर में तास पत्ती से कुछ लोग जुआ खेल रहे, जिसपर त्वरित कार्यवाई करते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी कविता धुर्वे और उनकी टीम ने मदनपुर पहुच घेरा बंदी कर छापामार कार्यवाई की.. इस दौरान जुआ खेल रहे जुआरियो समारू साहू, संतोष साहू,रामप्रसाद निर्मलकर,नर्मदा ध्रुव, गुलाब चंद साहू और मिथलेश गोस्वामी से जुमला राशि 1350 रूपए जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया एवं दुसरे फड से भरुवा यादव, पुनाराम साहू, लतेल निषाद, विद्यानंद ध्रुव, ऐलाराम साहू, विजय निर्मलकर, राजाराम साहू,और सुरेश पूरी गोस्वामी के पास से जुमला राशि 1570 रूपए जब्त करते इनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाई की गयी है. बता दे की पकडे गये सभी जुआरी ग्राम मदनपुर निवासी है..

वर्तमान में मुंगेली जिले में पूर्ण लॉक डाउन लागू है.. और आम जनता लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरो में अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे है.. लेकिन जुआ जैसे अपराधिक गतिविधिओ में लिप्त जुआरी अपने हरकतों से बाज नही आ रहे है.. पुलिस अधीक्षक मुंगेली के मार्गदर्शन में चलाय जा रहे अभियान के तहत लगभग रोज ही दर्जनों जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है..

Scroll to Top