शेयर करें...
मुंगेली/ कोरोना वायरस कोविड-19 के बढते संक्रमण के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के भीतर कार्यरत् श्रमिक अथवा अन्य राज्यों में रोजगार हेतु प्रवास पर गये श्रमिक अथवा अपने जिले से अन्य जिलो में रोजगार हेतु प्रवास पर जाने के बाद वापस आने वाले प्रवासी श्रमिको के लिए जिले में 6 क्वारेटाईन सेंटर प्रारंभ किये गये है। इनमें विकास खण्ड मुंगेली के विज्ञान महाविद्यालय और ग्राम रामगढ़ स्थित अनुसूचित बालक छात्रावास, विकास खण्ड लोरमी के ग्राम आईईआई छात्रावास तथा विकास खण्ड पथरिया के ग्राम अनुसूचित जाति पोस्ट मैटिक छात्रावास एवं कन्या प्री. मैटिक छात्रावास तथा सरगांव के कस्तूरबा गांधी विद्यालय शामिल है।
कलेक्टर पी.एस एल्मा ने इन सभी क्वारेटाईन सेंटर में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है। निर्देश के परिपालन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महादेव तेंदवे ने आज विभिन्न क्वारेटाईन सेंटर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।