शेयर करें...
मुंगेली// पुलिस अधीक्षक मुंगेली अरविंद कुमार कुजूर ने जिले में कमान संभालते ही जिले के समस्त थाना चौकी का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने थाना एवं चौकियों में अपराध विवेचना, रिकॉर्ड संधारण, परिसर के सौंदर्यीकरण सहित बेसिक पोलिसिंग में सुधार की आवश्यकता को जरूरी समझा था। इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली के सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना लोरमी, लालपुर, पथरिया, सरगांव और चिल्फी, खुड़िया चौकी के प्रभारियों सहित समस्त विवेचकों को एकदिवसीय विवेचना संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

जिनमें उन्होंने बेसिक पुलिसिंग की आवश्यकता को गहराई से समझाया वहीं उन्होंने जनता की शिकायतों को बहुत ही संवेदना से त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश दिया। थाना के समस्त पंजियों एवं रजिस्टरों को पूर्ण करने के निर्देश दिया गया तथा उनकी उपयोगिता के संदर्भ में बताया गया । पेंशनदरानों की चेकिंग के महत्व को समझाते हुए उनसे मिलकर उनके सुख-दुख की पूछपरख करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने शस्त्र लाइसेंस की चेकिंग समय समय पर करने का भी आदेश दिया। सड़क दुर्घटना के मामलों में आरोपी ड्राइवर के लाइसेंस को रद्द कराने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये गए। इसके साथ ही थानों में होने वाले विवेचना संबंधित त्रुटियों को अवगत कराते हुए विवेचना में रखी जाने वाली सावधानियों को बहुत ही विस्तृत रूप में समझाया गया ।साथ ही विवेचकों के मन में उत्पन्न शंकाओं का भी समुचित निराकरण किया गया।

ज्ञातव्य है कि इसके पहले भी पुलिस अधीक्षक ने स्वयं थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, फास्टरपुर, और जरहागांव के विवेचकों को विवेचना के संबंध में बारीकियों को अवगत कराया है। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी. डी. तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली तेजराम पटेल, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक ए. के. खान, उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गणों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया।

 
		 
		 
		 
		
You must be logged in to post a comment.