मुंगेली जिले में मिले एक कोरोना पॉजिटिव मामले के साथ ही छत्तीसगढ़ का आंकड़ा पंहुचा 100 के पार…

शेयर करें...

मुंगेली/ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ रहा है। इसी क्रम में आज मुंगेली में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला हैं। वहीं आज शाम को ही राजनांदगांव में चार और कोरबा में एक पॉजिटिव केस मिले थे। इसके साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या 42 हो गई है और छत्तीसगढ मे कुल मरिजो की संख्या 101 पहुंच गई है, हालांकि इनमें से 59 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

बता दें, मुंगेली जिले में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज कुछ दिन पहले आगरा से लौटा था। जिसकी जांच रिपोर्ट आज आई है। ये युवक मुंगेली के रामपुर का रहने वाला है, और क्वारंटीन सेंटर में इसे रखा गया था। मुंगेली में पॉजेटिव पाये गये मरीज को बिलासपुर के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

गौरतलब है, कि प्रदेश में मिल रहे नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सभी बाहर से आए हुए मजदूर हैं, जिन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था, और उनकी रिपोर्ट जांच के लिए लैब भेजी गई थी। जिनकी रिपोर्ट आती जा रही है।

Scroll to Top