मुंगेली: जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के अनुपयोगी दो वाहनो की जाएगी विक्रय, इच्छुक क्रेताओ से आवेदन पत्र 13 जुलाई तक आमंत्रित..

शेयर करें...

मुंगेली/ जिले के अपर कलेक्टर राजेश नशीने ने बताया कि जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के अनुपयोगी दो वाहनो की विक्रय की जाएगी. विक्रय निविदा (सील्ड टेण्डर ऑफ़र) के माध्यम से की जाएगी. इस हेतु इच्छुक के्रताओ से आवेदन पत्र 13 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 108 स्टाॅफ कक्ष मे बंद लिफाफे मे निविदा आमंत्रित किये गये है. निविदा उसी दिन अर्थात् 13 जुलाई को ही शाम 4 बजे कक्ष क्रमांक 247 अगर संगोष्ठी कक्ष मे खोली जाएगी. निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त निविदा स्वीकार नही किये जाएगे.

Join WhatsApp Group Click Here

निविदा कार का आधार कार्ड और पेन कार्ड होना अनिवार्य है. निविदा कार को 10 हजार रूपये निविदा जमा करने के पूर्व जिला नाजिर के पास अमानत राशि जमा करना होगा. अनुपयोगी दोनो वाहनो का अवलोकन कलेक्टर कार्यालय स्थित पार्किग मे कार्यालीन समय मे किया जा सकता है. वाहन की अपसेट प्राईज/वेल्यू नीलामी की जा रही वाहन की सरकारी निविदा होगी, उससे अधिक का दर आने पर उच्चतम निविदा कार को क्रेता घोषित माना जाएगा. अंतिम एवं उच्चतम निविदा स्वीकार करने अथवा न स्वीकार करने का पूर्ण अधिकार कलेक्टर का होगा. अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित कक्ष क्रमांक 108 से संपर्क किया जा सकता है.

Scroll to Top