शेयर करें...
मुंगेेली// कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर वसंत ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों की सीधा संबंध किसानों से होता है। उन्होने जनता के हित में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने किसानों के महत्वपूर्ण कार्य अविवादित, नामातरण, बटवारा, सीमांकन के कार्य को प्रमुखता से निराकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर वसंत ने राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र की प्रत्येक संवेदनशील और महत्वपूर्ण घटनाओं पर नजर रखने तथा महत्वपूर्ण घटना की जानकारी जिला कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि जिले के पटवारी प्रत्येंक सोमवार और मंगलवार को अपने निर्धारित मुख्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। उनकी उपस्थित के संबंध में जनप्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त की जाएगी। अनुपस्थिति की सूचना पर संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में उन्होने सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये। बैठक में उन्होने भूअर्जन और मुआवजा वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और मुआवजा वितरण के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए मुआवजा वितरण के कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर वसंत ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के तहत निर्मित गोठानों की रख-रखाव के संबंध में जानकारी प्राप्त की और गोठान निर्माण के लिए चिन्हाकित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश दिये।
इसी तारतम्य में उन्होने ग्राम कोटवारों के रिक्त पदो के बारे में जानकारी प्राप्त की और रिक्त पदों पर कोटवारो को नियुक्त करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि का विस्थापन और फ्री होल्ड, पट्टा नवनीकरण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने विवादित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, धारा 170 ख भू-अर्जन, नजूल डावर्सन, बंदोबस्त त्रृटि आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने ई-कोट में लंबित प्रकरण, पंजीयन, डिजीटल सिंग्नेचर सर्टीफिकेट, अभिलेखों का संधारण आदि की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की और इन वर्गो के विद्यार्थियों को निर्धारित अवधि में जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर रजनी भगत एवं निकिता मरकाम, अधीक्षक भू-अभिलेख और सभी तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार उपस्थित थे।