मुंगेली: कलेक्टर एल्मा ने किया कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयो का औंचक निरीक्षण

शेयर करें...

मुंगेली/ कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने आज प्रातः 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुुॅचते ही कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न कार्यालयों यथा शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, आबकारी विभाग, खनिज विभाग, खाद्य विभाग, अन्तःव्यवसाय विभाग, आर.ई.एस. श्रम, महिला एवं बाल विभाग, निर्वाचन, जनसंपर्क सहित अनेक कार्यालयो और कक्षो का औंचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने विभिन्न कार्यालयो और कक्षो की साफ-सफाई एवं अनुउपयोगी सामानो के निपटान आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त की.


निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि जिला कलेक्टोरेट कार्यालय मे कार्यालयीन अधिकारियो-कर्मचारियो के साथ-साथ विभिन्न कार्यो के लिए दूर-दराज सहित विभिन्न क्षेत्रो से हर तरह के लोगो का आना जाना होता है. कलेक्टोरेट कार्यालय की साफ-सफाई और अनुउपयोगी सामानो का निपटान का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी. उन्होने जिला कलेक्टोरेट की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिये. इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेश नशीने भी मौजूद थे.

Scroll to Top