मुंगेली: अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण और सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा 1 करोड़ 25 लाख रूपये राशि की सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य की स्वीकृति

शेयर करें...

मुंगेली/ जिले मे अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण और सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2019-2020 मे 23 सी.सी. रोड का निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति दी गई है. इनमे अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के तहत विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम करही , बूदेली, सोनपुरी (सी.) और कोसमा मे 10 -10 लाख रूपये ग्राम झिटकनिया/ नागोपहरी, शीतलकुण्डा/सोनपुरी (शी.) रोहराखुर्द , चिरहुला, दशरंगपुर तथा पलानसरी, मे 5 – 5 लाख रूपये की सी.सी. रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है.

Join WhatsApp Group Click Here

इसी तरह विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चरनीटोला/मोहनपुर , झोका, बिजराकापा खुर्द, केस्तरपुर तथा विकास खण्ड पथरिया के ग्राम लाटा/ रौनाकापा, लौदा एवं ढोढमा मे 5 – 5 लाख रूपये की राशि की सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है. इसी क्रम मे सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा विकास खण्ड लोरमी के ग्राम दुल्लापुर, अचानकमार्ग, चकदा, एवं मंजूरहा मे 5 – 5 लाख रूपये की सी.सी. रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है.


आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त शिल्पा सांय ने उक्त सी.सी. रोड निर्माण मे से 6 निर्माण कार्य पूर्ण और शेष निर्माण कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी है. कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने सी.सी. रोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जिम्मेदारी आर. ई. एस. विभाग के कार्य पालन अभियंता को दी है.

Scroll to Top