मरवाही उपचुनाव : राज्य छानबीन समिति का तर्क.. हाई पॉवर कमेटी ने अजीत जोगी को कंवर नहीं माना था.. और पिता की जाति से बेटे की जाति तय होती है

शेयर करें...

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही// अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र निरस्त मामले में राज्य स्तरीय छानबीन समिति ने सफाई दी है। समिति के मुताबिक 20-23 सितंबर को डाक के जरिए अमित जोगी को कारण बताओ नोटिस भेजा गया।

Join WhatsApp Group Click Here

समिति की मानें तो अमित जोगी ने इसे लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद इस पर सुनवाई के बाद फैसला लिया गया।

राज्य स्तरीय समिति का तर्क है कि 23 अगस्त 2019 को हाई पावर कमेटी ने अजीत जोगी को कंवर नहीं माना था। बेटे की जाति पिता की जाति से अभी निर्धारित होती है। ऐसे में अमित जोगी को भी कंवर नहीं माना जा सकता।

विदित है कि इससे पहले ऋचा जोगी ने जाति प्रमाण पत्र का दावा किया था, जिस पर विचार के उपरांत उसे निरस्त कर दिया गया था। जिससे सवाल उठ रहा था कि ऋचा जोगी के नामांकन को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसकी संभावना समाप्त हो चुकी है।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव के नामांकन दाखिल के बाद कहा था कि मरवाही में कितने कोणीय मुकाबला होगा, यह स्कूटनी के बात ही तय होगा, लेकिन स्कूटनी के पहले ही सारी पिक्चर स्पष्ट हो चुकी है। लिहाजा अब मरवाही में भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला होना तय हो चुका है।

Scroll to Top