मरवाही उपचुनाव: चुनाव प्रचार सामग्री बताकर अजीत जोगी की फोटो जब्त, चुनाव आयोग दस्ते ने की कार्यवाई..

शेयर करें...

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ मरवाही उपचुनाव के लिए आचार संहिता के साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी है। मरवाही के पीपरडोल गांव में अजीत जोगी की 23 नग फ्रेम की फोटो जब्त की गई है। चुनाव आयोग के उड़नदस्ता दल ने कार्रवाई करते हुए इसे प्रचार सामग्री माना है।
मरवाही उपचुनाव की आचार संहिता लगने के बाद ही कांग्रेस जिला कार्यालय के बाहर से साड़ियों से भरी ट्रक की जब्ती और भाजपा की शिकायत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पेंड्रा थाने में इस मामले में पुलिस ने धारा 171(ई) के तहत स्थानीय व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त किया है। वहीं दूसरे मामले में 30 सितंबर को उड़नदस्ता दल ने कोरबा और पेंड्रा जिले की सीमा में मातिनदाई के पास एक कार से साढ़े तीन लाख रुपये जब्त किए थे। जिसके संबंध में मरवाही के दानीकुंडी के एक व्यापारी के द्वारा संबंधित दस्तावेज पेश किए जाने पर चुनाव अधिकारियों ने इस जब्त रकम साढ़े तीन लाख रूपये को व्यापारी को वापस लौटा दिया है।

Scroll to Top