मन्नत पूरी करने पुजारी ने उंगली काट कर भोलेनाथ पर चढाई, पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से था परेशान, अस्पताल दाखिल..

शेयर करें...

कोरबा/ शनि मंदिर के पुजारी ने अपनी मन्नत पूरी करने भोलनाथ पर उंगली काट कर चढ़ा दी. घायल पुजारी को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार, शनि मंदिर का पुजारी ओमपुर निवासी लक्ष्मी नारायण पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से परेशान था. पत्नी के साथ अच्छा जीवन बिताने की लालसा में पुजारी ने घटना को अंजाम दिया. लोगों ने घटना की सूचना रजगामार चौकी पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायल पुजारी को डायल 112 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top