भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी में लिप्त प्रदेश सरकार माफियाओं को संरक्षण देकर आतंकराज क़ायम पर उतारू : भाजपा

शेयर करें...

उपासने का कटाक्ष : प्रदेश सरकार ने पिछले 13 दिनों में सिर्फ़ कोरोना मामलों को ही नहीं, रेत की कीमतों को भी दुगुनी होने दिया!

आम मध्यमवर्गीय व ग़रीब परिवारों का अपने घर का सपना बिखर रहा, सीमेंट से भी ज़्यादा कीमत रेत की चुकानी पड़ रही!

रायपुर// भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने इस बात पर हैरत जताई है कि प्रदेश में रेत माफियाओं की कारस्तानियों के चलते लोगों को एक हाईवा रेत के लिए 30 से 32 हज़ार रुपए तक चुकाने के लिए विवश होना पड़ रहा है और प्रदेश सरकार व उसकी मशीनरी किसी तरह की कार्रवाई से अपना पल्ला झाड़ रही है। उपासने ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 13 दिनों में सिर्फ़ कोरोना मामलों को ही दुगुना नहीं होने दिया, बल्कि रेत की कीमतें भी दुगुनी होने दीं और अगस्त के आख़िरी में 16 से 18 हज़ार रुपए में बिकी रेत अब 32 हज़ार रुपए में मिल रही है!

Join WhatsApp Group Click Here

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उपासने ने कहा कि एक ओर प्रशासन रेत घाटों के बंद होने और सिर्फ़ रेत संग्रहण केंद्रों से ही रेत आपूर्ति का दावा कर रहा है, जबकि दूसरी ओर ज़मीनी सच इसके ठीक उलट है। रेत घाट और संग्रहण केंद्रों पर रेत माफियाओं का कब्जा हो चला है और इनके सिंडीकेट को प्रदेश के दो मंत्रियों व कुछ अन्य प्रभावी नेताओं का संरक्षण मिलने के कारण प्रशासन इसमें हाथ डालने की हिम्मत नहीं कर रहा है। भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी में लिप्त दिख रही प्रदेश सरकार जिस तरह माफियाओं को संरक्षण देकर एक नए तरह का आतंकराज क़ायम पर उतारू है, उससे प्रदेश संत्रस्त हो चला है। रेत, शराब और ज़मीन माफिया कांग्रेस की सरकार आते ही एकाएक सक्रिय हो गए हैं और वे अपने अपराध-कर्मों में आड़े आने वालों पर जानलेवा हमला तक कर रहे हैं। प्रदेश सरकार इन माफियाओं व आपराधिक तत्वों को संरक्षण देकर उनका दुस्साहस बढ़ाने का ही काम कर रही है।

प्रदेश प्रवक्ता उपासने ने यह भी कहा कि रेत माफियाओं की कारस्तानियों के चलते आम मध्यमवर्गीय व ग़रीब परिवारों का अपने घर का सपना टूटकर बिखरता जा रहा है। हालत यह हो गई है कि अब सीमेंट से भी ज़्यादा कीमत रेत की चुकानी पड़ रही है। पहले शराब माफियाओं को इस सरकार ने मनमानी करने की छूट दे ओवर रेट शराब बिकवाकर और 30 फीसदी शराब को कालाबाजार में खपाकर उसके कमीशन को हज़म किया और अब रेत माफियाओं को मनमानी करने की छूट देकर प्रदेश सरकार क्या अब उनके कमीशन से अपने ‘आकाओं’ की तिजोरी भरने में लगी है? श्री उपासने ने कहा कि चुनाव के दौरान सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने जितने भी लोक-लुभावन वादे किए थे, सत्ता में आते ही कांग्रेस की सरकार ने उनको ताक पर रखकर प्रदेश के हर वर्ग के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इसकी कीमत कांग्रेस सरकार को समय आने पर चुकानी ही पड़ेगी।

Scroll to Top