शेयर करें...
सरगांव/ बिल्हा विधानसभा अंतर्गत बिलासपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पथरिया मोड़ सरगांव स्थित बाबा बरमदेव रेस्टोरेंट में भाजपा मंडल सरगांव के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह का स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रेस्टोरेंट संचालक व पूर्व सरपंच मोहभट्ठा राजेश वर्मा का पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से परिचय कराया। वही रेस्टोरेंट में बनी मिठाईयों की श्रृंखला को दिखाते हुए डॉक्टर रमन को स्वाद लेने का आग्रह किया। डाॅ रमन ने मिठाई खाकर तारीफ भी की।
इस अवसर पर गृह निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेन्द्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह, रामजुडावन साहू, रामकुमार कौशिक, शिव पाण्डेय, नवाब खान, गोविंद साहू, भेखचंद साहू, पंकज वर्मा, असद मोहम्मद, मुरली कौशिक, परमानंद साहू, हैप्पी हूरा, रविन्द्र गुप्ता मनीष साहू, उदित साहू, निखिल कौशिक, गौरीशंकर, कमलेश अग्रवाल, विरेन्द्र तिवारी, श्रवण शर्मा, जमुना पाडे, सविता कौशिक, नंदनी साहू, भोज वर्मा, रामकुमार गायकवाड़, आदि उपस्थित रहे।