बड़ी ख़बर : नक्सलियों ने किया फारेस्ट रेंजर की निर्मम हत्या, मजदूरी भुगतान करते समय रेंजर का किया गया था अपहरण..

शेयर करें...

बीजापुर(जे.पी.अग्रवाल)// नक्सलियों ने वन विभाग के एक रेंजर की निर्मम हत्या कर दी है। घटना दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई जा रही। मृतक का नाम रतराम पटेल है जो कि इन्द्रवती टाइगर रिज़र्व कोंडरोंजी जिले के भैरमगढ़ वन क्षेत्र के रेंजर पद पर कार्यरत थे।

Join WhatsApp Group Click Here

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंजर रतराम पटेल विभाग के कार्यों का मजदूरी भुगतान करने गए थे। इस दौरान नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया और बाद में रेंजर रतराम की हत्या कर दी। बस्तर सीसीएफ मोहम्मद शाहीद ने इस घटना की पुष्टि कर दी है।

बस्तर संभाग के IG सुंदरराज पी ने इस वारदात के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग के रेंजर रातराम पटेल क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों के मजदूरी भुगतान के लिए जांगला थाना क्षेत्र के कोंडरोंजी गए हुए थे। वही दोपहर 3 बजे के आसपास नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी है। IG सुंदरराज पी ने कहा कि माओवादी इस तरह से बेकसूर लोगों की हत्या कर बस्तर के विकास को अवरुद्ध कर रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसी हरकतों का माकूल जवाब देगी।

बता दें कि आए दिन नक्सलियों द्वारा कायराना हरकत करते हुए लोगों की निर्मम हत्या कर दी जाती है वही प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन मात्र दिया जाता है और शायद यही कारण है की नक्सलियों की हौसले बुलंद हो गए हैं और आम सहित खास लोग भी बस्तर संभाग में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते। अब देखना होगा कि प्रशासन द्वारा इस मामले पर क्या कार्रवाई की जाती है।

Scroll to Top