बड़ी खबर : CM भूपेश बघेल के OSD और PSO की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव.. CM हुए आइसोलेट..

शेयर करें...

रायपुर// कोरोना अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आसपास भी अब पहुंच गया है। मुख्यमंत्री के OSD और PSO की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मालूम हो कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी और उनके पूरे परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया है कि उनके ओएसडी और पीएसओ की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है। हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव है। लेकिन एहितियातन उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Join WhatsApp Group Click Here

मुख्यमंत्री के करीबियों के पॉजेटिव होने के बाद प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। इधर मुख्यमंत्री ने अब खुद को क्वारंटीन कर लिया है। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वो चार दिन के लिए खुद को आइसोलेट कर रहे हैं।

Scroll to Top