शेयर करें...
रायगढ़/ रसोई गैस फटने से महिला व उसके दो बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना सारँगढ़ के पास चँदाई गांव की है, घटना की सूचना मिलते ही सारंगढ़ टीआई आशीष वासनिक समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुचे और मामले की जांच की जा रही है।
जिले के सारंगढ नगर के समीप ग्राम पंचायत चँदाई में रसोई गैस फटने से तीन लोगों की मौके में ही मृत्यु हो गई है। मृतकों में लता साहू उम्र 25 वर्ष और उनके दो बच्चे बेटा टिकेश शाहू उम्र 7 वर्ष और बेटी झलक साहू उम्र 3 वर्ष बताया जा रहा है। मृतका के घर वालों के मुताबिक घटना सुबह 7.30 बजे की है।
घटना के वक्त मृतका का पति सुकराम साहू कहीं गया हुआ था। लौटने पर उसे हादसे की जानकारी हुई। सिलेंडर इतनी जोर से फटा, कि किचन अस्त व्यस्त हो गया है, हादसे के वक्त मृतका और दोनों बच्चे किचन में ही थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त लता साहू के जेठ घटना के समय घर पर ही थे। वहीं सारंगढ पुलिस मौके में पहुँचकर विवेचना कर रही है।
Owner/Publisher/Editor