बड़ी खबर : रायपुर में लॉकडाउन को लेकर बड़ी खबर, प्रभारी मंत्री और जिला प्रशासन की बैठक लिया गया यह अहम फैसला…

शेयर करें...

रायपुर// लॉकडाउन को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री के साथ अधि​कारियों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि राजधानी रायपुर में आज रात 12 बजे लॉकडाउन खत्म हो जायेगा यानि आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। लॉकडाउन पर आयोजित समीक्षा बैठक खत्म हो गई है, कल से रात 8 बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी।

Join WhatsApp Group Click Here

बताया जा रहा है, कि इस बार जिस कड़ाई से लॉकडाउन किया गया था, अनलॉक होने के बाद सख्ती उससे भी ज्यादा रहने वाली है। इस बार बिना मास्क के दिखने वाले हर व्यक्ति पर जुर्माना किया जाएगा। इसके साथ ही रात 10 बजे तक होम डिलीवरी की जा सकेगी।

जानकारी के अनुसार रायपुर ज़िले के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे के साथ बैठक में रायपुर कलेक्टर, SP समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके पहले जिला कलेक्टर द्वारा 28 सितंबर तक के लिए राजधानी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन लगाया गया था।

Scroll to Top