शेयर करें...
कोरबा/ प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बिगड़ते हालात में प्रदेश राजधानी रायपुर समेत दुर्ग व राजनांदगांव में लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिसके बाद अब कोरबा में लाकॅडाउन लगाने का ऐलान किया गया है। आपकों बता दें कि कोरबा में 12 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जा रहा है। वहीं इस दौरान आवश्यक चीजों को छोड़कर बाकी सभी चीजों की दुकानें बंद रहेंगी। टास्क फोर्स की बैठक में टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। कलेक्टर किरण कौशल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई है।
कोरबा जिले में 12 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे से लॉकडाउन लगेगा, जो 10 दिनों तक प्रभावी रहेगा। आपको बता दें कि इससे पहले कलेक्टर ने बाजारों के वक्त में बदलाव कर और नाईट कर्फ्यू के जरिये कोरोना को कंट्रोल करने की कोशिश की थी, लेकिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा था। कल कोरबा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इस साल में सबसे ज्यादा रही, जिसके बाद कलेक्टर ने आज छुट्टी के बावजूद टास्क फोर्स की बैठक बुलायी, और लॉकडाउन का फैसला लिया।
बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 11 हजार ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 63 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गवाई है। वहीं कोरबा में कल संक्रमितों की संख्या 523 थी। जिले में अभी कुल एक्टिव केस 2311 है, जबकि 146 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। जिले में कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए ही लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। कोरबा से पहले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, जशपुर, बलौदाबाजार, कोरिया लॉकडाउन हो चुका है।