शेयर करें...
रायपुर// प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या थमती नहीं दिख रही है। आज शाम 17 मरीजों के बाद 34 मरीज और मिले हैं। जिनमें रायपुर जिले से 8, महासमुंद से 7, रायगढ़ से 7, बिलासपुर से 4, राजनांदगांव से 3, कबीरधाम से 2, अम्बिकापुर से 1 मरीज शामिल है।
Join WhatsApp Group
Click Here
बता दें, आज शाम 17 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी। जिनमें बलरामपुर में 10, कोरबा व दुर्ग में 2-2, कोरिया, बिलासपुर और बेमेतरा से 1-1 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। बिलासपुर में नायब तहसीलदार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बलरामपुर जिले में कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज मिले ये सभी लोग क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूर हैं।
Owner/Publisher/Editor