शेयर करें...
रायगढ़(जे पी अग्रवाल)//रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में आजकल जमकर कोयले का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मजयगढ़ से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोयलार धूलिया मुंडा गांव में सरकारी खजाने का जमकर दोहन किया जा रहा है। जी हां आपको बता दें वर्तमान में कोयला के खनन पर पाबंदी होने के बाद भी भारी मात्रा में तस्करों द्वारा कोयले की खुदाई की जा रही है। इस क्षेत्र में कुछ दिनों में ही दस हाईवा कोयला निकालने की जानकारी है। वही वर्तमान में दो पोकलेन की मदद से खुदाई का कार्य जारी है और 20 से 30 हाईवा कोयले की तस्करी करने की तैयारी की जा रही है।

वही इस संबंध में हमने धरमजयगढ़ के SDM साहब से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने इस बात की जानकारी नही होने की बात कहते पता करवाने का हवाला दिया गया।

जब इस संबंध में हमने जिले के कलेक्टर भीम सिंह को जानकारी देते पूछा तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि जिले के मुखिया द्वारा इस अवैध खुदाई पर क्या कार्रवाई किया जाता है।
You must be logged in to post a comment.