शेयर करें...
छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल छत्तीसगढ़ के क्वारंटीन सेंटर से भागकर झारखंड पहुंचने वाले 5 लोग कोरोना पॉजेटिव पाये गये हॆं. इन सभी की रांची मेडिकल कालेज में कोरोना टेस्टिंग करायी गयी थी जहाँ टेस्टिंग रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है. दरअसल दूसरे राज्यों से छत्तीसढ़ के रास्ते झारखंड जाने की कोशिश कर रहे लोगों को छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर सीमावर्ती जिलों में क्वारंटीन किया गया था, इन 5 लोगों को भी क्वारंटीन सेंटर में ही रखा गया था, लेकिन ये सभी मौका देखकर क्वारंटीन सेंटर से भाग गये थे. ये सभी झारखंड के पलामू के रहने वाले हैं. इनमें चार पुरुष, जिनकी उम्र 21 वर्ष, 23 वर्ष, 21 वर्ष और 23 वर्ष है और एक महिला 30 वर्ष की है. वही राची में इनका इलाज जारी है..
        
            Join WhatsApp Group
        
        
             Click Here
        
    


 
		 
		 
		 
		