शेयर करें...
रायपुर// राजधानी के थानों के बाद अब कोरोना वायरस एसपी ऑफिस तक पहुंच गया है। आज एसपी ऑफिस के ओएम शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक कोरोना पॉजिटिव मिला है। दो दिन पहले प्रधान आरक्षक ने तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। रिपोर्ट में आरक्षक के पॉजिटिव मिलने के बाद एसपी ऑफिस को सील कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एसपी ऑफिस 17 से 20 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं प्रधान आरक्षक के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों का टेस्ट होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले रायपुर के कबीर नगर थाने का सब इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है। एसआई के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कबीर नगर थाने को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित थाने के पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। जब तक कबीर नगर थाना सील रहेगा, तब तक आमानाका थाना के पुलिसकर्मी यहां का कामकाज देखेंगे।
बता दें कि रायपुर में अब तक 5 थाना कोरोना की चपेट में आने की वजह से सील हो चुका है। जिसमें तेलीबांधा थाना, आजाद चौक, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती और कबीर नगर थाना शामिल हैं। अब एसपी ऑफिस को भी सील कर दिया गया है।
Owner/Publisher/Editor