शेयर करें...
बेमेतरा/ कोविड-19 महामारी से संक्रमितों के जांच हेतु लेब टेक्निशियन के 08 पदों पर अस्थाई भर्ती आगामी 03 माह हेतु किये जाने बाबत् विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. उक्त लेब टेक्निशियन के पदों पर भर्ती हेतु दिनांक 12 जून 2020 को प्रातः 9.30 बजे से 12.00 बजे तक दस्तावेज सत्यापन, 12.00 बजे से 1.00 बजे तक दावा आपत्ति एवं निराकरण, 2.00 बजे से दावा आपत्ति पश्चात् कौशल परीक्षा हेतु सूची का प्रकाशन की कार्यवाही कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा (छ.ग.) में की जावेगी.
जिसके उपरांत दोपहर 3.00 बजे से कौशल परीक्षा का आयोजन कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, बेमेतरा (छ.ग.) में किया जावेगा. अतः लेब टेक्निशियन पदों पर कार्यालयीन ई-मेल bhartibemetara@gmail.com में निर्धारित तिथि एवं समय में आवेदन किये गये अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता की स्व-प्रमाणित छायाप्रति क्रमानुसार (1) आवेदन प्रारूप, (2) 10वी. (3)12वी (4) डीएमएलटी/बीएमएलटी/डिप्लोमा (5) छ.ग. काउनसिल में पंजीयन (6) छ.ग. निवासी (7) जाति प्रमाण पत्र (8) अनुभव प्रमाण पत्र (9) अन्य एवं मूल प्रमाण पत्र/दस्तावेजों के साथ स्वयं निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें.
Owner/Publisher/Editor