बीजेपी प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी पहुंची राजधानी रायपुर, बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में होंगी शामिल, सरकार को घेरने व संगठन की मजबूती पर होगी चर्चा..

शेयर करें...

रायपुर/ बीजेपी प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी राजधानी रायपुर पहुंच गईं हैं, आज वे बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगी। अपने दौरे को लेकर प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस के हंटर वाले बयान पर कहा है कि ‘हमारी पार्टी में बेहद सक्रिय कार्यकर्ता हैं, लोकतांत्रिक तरीके से सारे काम होते हैं। हमारे कार्यकर्ताओं को हंटर की जरुरत नहीं है, मैं पार्टी के कामों की समीक्षा करने यहां आती हूं। 

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि आज बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी जिसमें प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी भी शामिल होंगी, बैठक में अगले तीन महीने की कार्ययोजना बनाई जाएगी। आज दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश भी आएंगे। आज की बैठक में सरकार को घेरने व संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी।

इसके पहले कल प्रदेशपदाधिकारियों की बैठक भी प्रदेश मुख्यालय कुशाभाउ ठाकरे परिसर में हुई थी। इस बैठक में भी आज होने वाली कार्यसमिति की बैठक को लेकर चर्चा की गई थी। कल की भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में यह तय हुआ था कि भाजपाई कोरोना वैक्सीनेशन पर बुजुर्गों की मदद करेंगे, सरकार के खिलाफ BJP राजनैतिक प्रस्ताव लाएगी। 

Scroll to Top