शेयर करें...
बिलासपुर/ बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ . संजय अलंग कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। शुरुआती लक्षण के बाद रिपोर्ट आने के पश्चात उन्हें आज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका कोविड का उपचार चल रहा है। खास बात ये है कि कोरोना वैक्सीन के दो डोज लगाने के लगभग 20-22 दिन में ही उन्हें कोरोना हो गया।
Join WhatsApp Group
Click Here
आपको बता दें कि पिछले साल भी IAS डॉ . संजय अलंग कोरोना पॉजिटिव हुए थे , हालांकि उस समय उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नही थे। उल्लेखनीय यह भी है कि डॉ . अलंग कोरोना प्रोटोकॉल का नियमित रूप से पूरा पालन करते हैं, जैसे लगातार हाथ धोना , सैनेटाइज करना , मास्क लगा कर रहना व सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन करना। इसके बाद भी उन्हें कोरोना होने से ऐसा लग रहा है, कि वाकई कोरोना वायरस हवा में फैल रहा है।