बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाने में कोरोना ने दी दस्तक, आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाना सील

शेयर करें...

बिलासपुर/ जिले के पचपेड़ी थाना में कोरोना ने दस्तक दे दी है. थाने में पदस्थ एक आरक्षक कोरोना संक्रमित निकला है, जिसके बाद पचपेड़ी थाना भवन को कण्टेन्मेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. वहीं थाने के पूरे स्टॉफ को क्वारेण्टाइन में भेज दिया गया है. आगामी आदेश तक पचपेड़ी थाना के सभी काम मस्तूरी थाना से संचालित करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी में पदस्थ आरक्षक की ड्यूटी रायपुर मंत्रालय में लगी थी, जहां उसका कोरोना सैम्पल लिया गया था. बाद में आरक्षक ने पचपेड़ी थाना में अपनी आमद दे दी थी, इस बीच आरक्षक का कोरोना सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद थाने को सील कर पूरे स्टॉफ को क्वारेण्टाइन किया गया है.

Scroll to Top