शेयर करें...
बिलासपुर/ जिले में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 55 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई है. वृद्ध जागेश्वर यादव रतनपुर शासकीय महामाया विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था, इस दौरान ही जागेश्वर की मौत हो गई है.
Join WhatsApp Group
Click Here
मजदूर मस्तूरी के मानिकचौरी का रहने वाला है. जागेश्वर यादव 13 जून को लखनऊ से वापस आया था. मजदूर जागेश्वर यादव मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया है.
Owner/Publisher/Editor