पीएम मोदी की फिसली जुबान, कहा- ‘तेजी से पॉजिटिव केस की संख्या बढ़े; इस संकल्प के साथ काम करना है।’ जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से कर रहे थे चर्चा, पूर्व आईएएस ने वीडियो शेयर कर कसा तंज..

शेयर करें...

कोरोना वायरस का कहर देशभर में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार को उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से बात की थी, जहां कोरोना के दूसरी लहर का काफी प्रभाव पड़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्रियों और डीएम से जिलों व राज्यों को कोरोना से बचाने की बात की। लेकिन मीटिंग के दौरान ही पीएम नरेंद्र मोदी की जुबान फिसल गई और उन्होंने कह दिया कि तेजी से पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ें। पीएम मोदी से जुड़ा यह वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है और उनके वीडियो को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी ट्वीट किया है।

Join WhatsApp Group Click Here
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1394740650780725249?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1394740650780725249%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Frig24.in%2Fnational%2Fe0a4afe0a587-e0a495e0a58de0a4afe0a4be-e0a49ce0a4bfe0a4b2e0a58be0a482-e0a495e0a587-e0a4a1e0a4bfe0a4b8e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a4bf%2F

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया और उनपर तंज कसते हुए कहा कि जुबान फिसलने का मामला भी हो सकता है। बता दें कि इस मीटिंग के दौरान पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को संबोधित करते समय पीएम मोदी ने ये क्या कह दिया, ‘तेजी से पॉजिटिव केस की संख्या बढ़े; इस संकल्प के साथ काम करना है।’ जुबान फिसलने का मामला भी हो सकता है।”

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इस संकट की घड़ी में हर तरफ पॉजिटिविटी ढूंढने वाले प्रधानमंत्री जी कोरोना केसों की पॉजिटिविटी में भी वृद्धि चाहते हैं।” वहीं, एक यूजर ने ट्वीट का जवाब देते हुए हुए लिखा, “जुबां नहीं फिसली सर, मन की बात बोल दी।” अमन नाम के एक यूजर ने लिखा, “अगर ऐसे राहुल गांधी की जुबान फिसल जाती तो अब तक भक्त इसपर सैकड़ों तंज कसते, खासकर संबित पात्रा।”

Scroll to Top