पशुधन विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित

शेयर करें...

मुंगेली/ पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक ए. के. मरकाम ने आज यहां बताया कि हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होने बताया कि बैक्यार्ड कुक्कुट पालन योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 300 इकाई, सामान्य वर्ग के लिए 100 इकाई और अनूसूचित जाति वर्ग के लिए 100 इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी तरह सूकत्रयी योजना के तहत अनूसूचित जन जाति वर्ग हेतु 30 इकाई, बकरा पालन योजना के तहत अनूसूचित जन जाति वर्ग के लिए 30 इकाई, सामान्य वर्ग के लिए 20 इकाई और अनूसूचित जाति वर्ग के लिए 10 इकाई, उन्नत मादा वत्स पालन योजनांतर्गत अनूसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग और सामान्य वर्ग के लिए 53 प्रकरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ . उन्होने बताया कि ग्राम पंचायतो मे शत प्रतिशत अनुदान पर साण्ड का वितरण किया जाएगा. इसके लिए भी लक्ष्य का निर्धारण किया गया है. उन्होने इच्छुक हितग्राहियों और पशु पालको को उक्त योजनाओ का लाभ लेने हेतु पशु धन विकास विभाग के मुंगेली, पथरिया और लोरमी मे संचालित संस्था के संस्था प्रभारी से संपर्क करने का आग्रह किया है.

Scroll to Top