शेयर करें...
रायगढ़/ कोरोना संकट की इस घड़ी में लॉक डाउन के बीच शहर में कई ऐसे निराश्रित व बेसहारा लोग निवासरत हैं, जिनके पास खाना बनाने का इंतेजाम भी नही है। ऐसे लोगों की सहायता के लिए प्रशासन ने स्वयंसेवी संस्थाओं और दानदाताओं के सहयोग से इन तक पका हुआ भोजन पहुंचाने की व्यवस्था बनाई है।
संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम पके हुए खाने के पैकेट बनाकर चक्रधर बाल सदन में भोजन वितरण के लिए बनाए कंट्रोल रूम तक पहुंचाया जाता है। यहां से प्रशासनिक अमले के द्वारा जरूरतमंद लोगों तक यह खाने के पैकेट पहुंचाए जाते हैं। इस व्यवस्था से अब तक लगभग 35000 पके खाने का पैकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा चुका है। इस कार्य में समरजीत सिंह (गुरूसिंह सेवा समिति), मारूति नंदन युवा समिति, हरे माधव परामर्श संतराम, श्री अग्रसेन सेवा समिति, श्याम सेवा मंडल, महावीर अग्रवाल, लायंस क्लब मिड टाउन, रामदास फाउण्डेशन, विजय अग्रवाल, जेएसपीएल, आरके मॉल, ट्रिनिटी, अलंकार होटल, किशन केडिया, शिशिर अग्रवाल, रामदास द्रौपदी फाउण्डेशन, लोकेश अग्रवाल, गणेश ठाकुर, गोदड़ीवाल सिंधी समाज, गायत्री परिवार ट्रस्ट, लोकेश शर्मा, स्वरूप दास, राकेश शर्मा द्वारा पके खाने के पैकेट प्रदान कर सहयोग किया जा रहा है।
Owner/Publisher/Editor