दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर ही मौत.. पीछे बैठी महिला जख्मी..

शेयर करें...

धमतरी// आज दोपहर कोतवाली थाना इलाके में शंकरदाह नहर बाईपास रोड में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक डोड़की गांव के रहने वाले जनार्दन ध्रुव अपने दोस्त के साथ बाईपास नहर से होते हुए दानीटोला की ओर जा रहा था। इसी बीच अछोटा की ओर से आ रहे बाइक सवार और उनके साथ महिला बैठी थी। दोनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि इस हादसे में एक महिला भी घायल हो गई।दुर्घटना की सूचना पर यातायात पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

Scroll to Top