शेयर करें...
कोरबा/जिले के पाली थाना क्षेत्र के बांधाखार गांव में आज सुबह दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे भीषण आग लग गई और एक हेल्पर की जिंदा जल कर मौत हो गई। जबकि दूसरे वाहन का चालक गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर की खाली ट्रेलर और कोरबा की एक कोयला लोड ट्रक की आपस में जबरदस्त भिडंत हुई है। हादसे के समय कोरबा निवासी ड्राइवर अश्वनी अपने घर में था, और हेल्पर मृतक संतोष दास वाहन चला रहा था। वही रायपुर निवासी गंभीर रूप से झुलसे ड्राइवर को निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही पाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने एवं राहत का कार्य स्थानीय लोगों की मदद से प्रारम्भ किया गया, साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुची जिससे आग पर काबू पाया गया।
Owner/Publisher/Editor