दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल : पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में दोस्त को आरोपी ने उतारा मौत के घाट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

शेयर करें...

बेमेतरा/ PWD विभाग के टाइम कीपर गणेश सिंह वर्मा की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पत्नी से अवैध संबंध के शक में उसके दोस्त ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

एडिशनल एसपी विमल वैस ने हत्या के मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी हेमंत वर्मा पेंडिताराई का रहने वाला है. जबकि गणेश वर्मा पास के ही गांगपुर गांव में रहता था. आरोपी के घर आना-जाना था. आरोपी हेमंत वर्मा अपनी पत्नी और गणेश वर्मा के बीच अवैध संबंध को लेकर शंका करता था।

प्लानिंग से गई थी हत्या:-

पुलिस ने बताया कि आरोपी हेमंत वर्मा प्लानिंग कर हत्या करने की नीयत से घर से निकला था. तभी बेमेतरा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास बेटे को छोड़कर लौट रहे गणेश वर्मा को निशाने में लिया. फिर सूनसान रास्ता देखकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

CCTV फुटेज से मिला क्लू:-

बेमेतरा ASP विमल वैस ने बताया कि वारदात के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. पुलिस एक-एक कड़ी जोड़कर तफ्तीश में जुटी थी. फिर पुलिस ने शातिर आरोपी हेमंत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

Scroll to Top