तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर हाथी ने किया हमला, मौके पर हुई मौत..

शेयर करें...

कोरबा/ तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौत हो गई. यह घटना कोरबा जिले के कुदमुरा परिक्षेत्र की है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी.जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय दिलमोती बाई तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी. तभी उनका सामना हाथी से हो गया. वह भाग नहीं पाई. हाथी ने उसे जमीन पर कुचल दिया. मौके पर ही महिला की मौत हो गई.

Join WhatsApp Group Click Here

लोगों की सूचना की श्यांग थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल रेस्क्यू कर हाथी को जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि ग्रामीण इलाके में इन दिनों रहा है तेंदूपत्ता तोडऩे का काम चल रहा है.

Scroll to Top