ट्रेलर में हवा भरते वक्त हुआ हादसा : एयर टैंक के फटने से हुए धमाके में दुकानदार का सिर धड़ से अलग, दुकान भी मलबे में तब्दील..

शेयर करें...

कोरबा/ ट्रेलर के टायर में हवा भरते समय हुए दर्दनाक हादसे में एक दुकानदार की मौत हो गई। हवा के प्रेशर से हुआ विस्फोट इतना तेज था, कि दुकानदार का सिर धड़ से अलग हो गया, उसकी दुकान के भी परखच्चे उड़ गए। हादसा सोमवार दोपहर पाली थाना क्षेत्र में हुआ है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से झारखंड के रहने वाले अरशद अंसारी (27) पुत्र शमीम अंसारी यहां कोरबा के पाली में 5 साल से रह रहा था। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर में पाली ढाबे के पास उसकी पंक्चर बनाने की दुकान भी थी। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर एक ट्रेलर टायर में हवा भरवाने के लिए पहुंचा। अरशद उसके टायर में हवा भर रहा था कि अचानक से एयर टैंक फट गया। इसके चलते इतनी तेज धमाका हुआ कि अरशद का सिर ही धड़ से अलग हो गया। वहीं अस्थाई रूप से बनी उसकी दुकान के भी परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने धमाके की आवाज सुनी तो मौके पर दौड़ पड़े। वहां खून से लथपथ अरशद का शव पड़ा हुआ था। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

Scroll to Top