ट्रांसफर ब्रेकिंग : टीआई, एसआई और एएसआई का पुलिस अधीक्षक ने किया तबादला, अमित शुक्ला को मिला सारंगढ़ का प्रभार..

शेयर करें...

रायगढ़// पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह एक टीआई, दो उपनिरीक्षक और दो एएसआई का तबादला आदेश जारी किया है। इस तबादला आदेश में निरीक्षक अमित शुक्ला को सारंगढ़ थाने का प्रभार और एसआई थानुराम नायक को जोबी चौकी का प्रभार दिया गया है। वहीं एसआई रामस्वरूप नेताम को रक्षित केंद्र से जूटमील चौकी, एएसआई प्रेमसाय भगत को जोबी चौकी प्रभारी से कोतवाली थाना और एएसआई रमेश बेहरा को रक्षित केंद्र से तमनार थाना ट्रांसफर किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पढ़ें आदेश की कॉपी…

Scroll to Top