झीरम नक्सली हमले पर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस हुई आयोजित, बीजेपी पर लगाए नक्सलियों से सांठगांठ के आरोप

शेयर करें...

रायपुर/ झीरम नक्सल हमले पर आज कांग्रेस के बड़े नेता एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. झीरम मुद्दे पर 3 मंत्री और PCC चीफ़ मोहन मरकाम ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है.

प्रेस कांफ्रेंस में विधि मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि- NIA ने कहा जांच पूरी हुई, फिर कहा जांच अधूरी है. वर्ष 2016 में NIA ने कहा जांच पूरी हुई है. अब NIA परिजनों की FIR पर जांच करने की बात कह रही है.

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए PCC चीफ़ मोहन मरकाम ने कहा कि मामले में केंद्र सरकार, राज्य की SIT से जांच नहीं कराना चाहती है. मरकाम ने झीरम हमला को एक राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है. इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर और शिव डहरिया मौजूद रहे.

बता दे कि बीते रविवार को झीरम हमले में मारे गए कांग्रेस नेताओं के परिजनों ने एक प्रेस कांफ्रेस कर NIA जांच को खानापूर्ति बताया था.  इसी कड़ी में  कांग्रेस नेता राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित कर रहे हैं.

Scroll to Top