शेयर करें...
पथरिया क्षेत्र के चाहता युवा कांग्रेस नेता – नेतराम साहू जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए प्रबल दावेदार , सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन..
जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नेतराम साहू प्रबल दावेदार , सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन
Mungeli/ पथरिया –
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के पुनर्गठन के लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुका है । जिसमे मुंगेली जिला अध्यक्ष के लिए कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी दावेदार डीआरओ के समक्ष रखा है। इस क्रम में ब्लॉक कांग्रेस पथरिया के पूर्व अध्यक्ष नेतराम साहू को जिला कांग्रेस मुंगेली के अध्यक्ष का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
रविवार के दिन डीआरओ सुनील सिंह की उपस्थित में पथरिया के विश्राम गृह में हुई बैठक में नेतराम साहू ने जिला अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की । उनकी दावेदारी से कार्यकर्ताओ में हर्ष देखने को मिला और उपस्थित सभी वर्ग के लोगो ने भी नेतराम साहू की दावेदारी का समर्थन किया । मुंगेली जिला गठन के बाद अभी तक पथरिया क्षेत्र के नेताओ को जिला के नेतृत्व करने का मौका नही मिला है। साथ ही नेतराम साहू के ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया के पद पर रहते हुए उनकी शालीनता और कार्यशैली से पूरे जिले के कार्यकर्ता प्रभावित थे। विदित हो कि नेतराम साहू वर्तमान में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष के पद पर है और जनपद सदस्य प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र में एक सक्रिय और उम्दा कांग्रेस नेता की भूमिका में भी रह चुके है ।
सामाजिक समीकरण से भी बढ़ रही संभावना –
मुंगेली जिला राजनैतिक दृष्टिकोण से साहू समाज की बहुलता वाला जिला है और इस जिले में साहू समाज के लोग अपनी एकता का परिचय भी देते आये है । इस दृष्टिकोण से सामाजिक समन्वय के आधार पर जिला अध्यक्ष के लिए नेतराम साहू सबसे प्रबल दावेदार है ।
इसके अलावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद पर रहते हुए नेतराम साहू के नेतृत्व में नगरीय निकाय चुनाव 2019-20 में नगर पंचायत सरगांव और नगर पंचायत पथरिया में कांग्रेस की नगर सरकार बनी है । इसी प्रकार त्रि-स्तरीय चुनाव 2020 में पथरिया ब्लॉक के दोनों जिला पंचायत सदस्य में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित भी हुई थी ।