जिला कलेक्टर ने किया नियंत्रण कक्ष एवं राहत शाखा में कार्य करने हेतु कर्मचारियों की लगी ड्यूटी में आंशिक संशोधन

शेयर करें...

रायगढ़/ कलेक्टर यशवंत कुमार के दिशा-निर्देशन में कलेक्टोरेट भवन रायगढ़ के जिला स्तरीय नोवेल कोरोना वायरस नियंत्रण कक्ष क्रमांक 19 में आपदा से सहायता के लिए हेल्पलाईन नंबर 07762-223750 एवं 07762-222550 में तथा कक्ष क्रमांक 41 राहत शाखा में कार्य करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है

कलेक्टर द्वारा जारी संशोधित आदेश में कक्ष क्रमांक 19 नोवेल कोरोना कंट्रोल रूम में प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कृष्ण कुमार देवांगन, लोक निर्माण विभाग रायगढ़ के अनिरूद्ध भट्ठ एवं महिला बाल विकास विभाग के देवेन्द्र कुमार वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है. इसी तरह शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक वरि.कृ.वि.अ.कार्यालय रायगढ़ के तरूण सिंह पटेल, उप संचालक कृषि कार्यालय के सुनील कुमार प्रधान एवं ग्रामीण कृषि वि.अधि.पटेलपाली रायगढ़ के धनुर्जय प्रसाद साहू तथा रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक ग्रा.कृ.वि.कार्या. रायगढ़ पुसौर के भारत पटेल, ग्रा.कृ.वि.अ.कार्या.वरि.कृ.वि.अ.रायगढ़ के विनोद कुमार पटेल एवं प्रहलाद कुमार पटेल की ड्यूटी लगाई गई है

Scroll to Top