शेयर करें...
रायगढ़// बुधवार को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में डीजल टैंक फटने से घायल 4 मजदूरों का इलाज जिंदल हॉस्पिटल में चल रहा था जिनमे से 2 मजदूरों की बीती रात मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार एक की मौत देर रात 2 बजे हुई और दूसरे व्यक्ति ने सुबह 5 बजे जिंदगी की जंग हार गया। मृतक में से जयमंद खलखो बागबहार जशपुर का रहने वाला था और दूसरा बुजुर्ग व्यक्ति कन्हैया पोद्दार बिहार का रहने वाला था जो विगत 20 वर्षो से चिराइपानी में रहकर जिंदल में कार्यरत था।
आपको बता दें कि बुधवार की दोपहर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में स्क्रेप कटिंग करते समय अचानक डीज़ल टैंक फट गया था और ईस घटना में 4 मजदूर झुलस गए थे। इन चारों घायलों को आनन-फानन में जिंदल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान दो लोगो की मौत हो गई है वही 2 की हालत स्थिर बनी हुई है।
Owner/Publisher/Editor