शेयर करें...
रायपुर/ 20 दिनों से मौत से लड़ रहे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगीजी का आज दोपहर 3.30 में निधन हो गया। जिस के बाद से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। यह छत्तीसगढ़ की राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है जिसे कोई भी पूरा नही कर सकता। अविभाजित मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ को अस्तित्व में लाने में मुख्य किरदार निभाने वाले अजित जोगी के निधन पर वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि,
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का निधन छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक बड़ी राजनीतिक क्षति है।
हम सभी प्रदेशवासियों की यादों में वो सदैव जीवित रहेंगे।
विनम्र श्रद्धांजलि।
ॐ शांति:
ईसी के साथ ही CM बघेल ने राज्य में आज से तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दौरान कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे।
जोगीजी के निधन पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने भी शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार, समर्थको और परिजनों के लिए इस दुखद घड़ी से उबरने के लिए मंगल कामना की है..
अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनका अंतिम संस्कार गौरेला में 30 मई को होगा.
इस दुःखद घड़ी में RJ24NEWES परिवार भी छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते उनकी आत्मा की शांति की कामना करता है।
Owner/Publisher/Editor