छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल.. शिक्षा मंत्री ने कहा- शिक्षा सत्र बढ़ेगा आगे, सिलेबस में हो सकती है कटौती

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस बात का ऐलान किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, कि अभी कोरोना के मद्देनजर हालात सामान्य नहीं हुए हैं, ऐसे में 1 जुलाई से स्कूल का संचालन किया जाना संभव नहीं है.

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा, कि

“अभी स्कूल खोलने की स्थिति नहीं है, शिक्षा विभाग ने तैयारियां कर दी है, लेकिन स्कूल खोलने की जल्दबाजी नहीं होगी, केंद्र की गाइडलाइन को देखकर ही कोई निर्णय लिया जायेगा. अगर स्कूल खुलने में विलंब हुआ तो फिर सिलेबस में भी कटौती की जा सकती है”

बता दें, कि राज्य सरकार की तैयारी जुलाई से शिक्षा सत्र की शुरुआत करने की थी, लेकिन अभिभावकों का दबाव आ रहा है, कि स्कूल को अभी नहीं खोला जायेगा

Scroll to Top