शेयर करें...
सिविक एक्शन कार्यक्रम में 800 ग्रामीण हुए शामिल..
बच्चों को स्कूल बैग और बेट बॉल किया वितरण..
सुकमा// सुकमा जिला के ग्राम चिंतागुफा स्थित 206 कोबरा एवं 150 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा गुरुवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम चिंतागुफा, टेकलपारा, टोकनपल्ली, बुर्कापाल, मिनपा, पेद्दीगुडा, कसालपाड़, एवं करीगुंडम सहित अन्य गांव के लगभग 800 ग्रामीण व स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें 206 कोबरा बटालियन के द्वारा कोरोना महामारी के बचाव एवं उनकी जरूरतों के अनुसार मास्क, हैंड ग्लब्स, साबुन, स्प्रे मशीन, पीपीई किट, डिटर्जेन पाउडर के साथ दवाईयां वितरण किया गया।

इसके साथ ही 150 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा बच्चों को खेलने के लिए खिलौने और ग्रामीणों को साड़ी, कम्बल, मच्छरदानी, सोलर लाइट, स्कूल बैग, ट्रैक सूट, वाटर टैंक आदि सामाग्री वितरण किए गए। इसके बाद सभी ग्रामीणों को भोजन भी कराया गया।

स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रसंशा की। साथ ही इस प्रकार के मदद के लिए धन्यवाद भी किया। यह कार्यक्रम अशोक स्वामी कमांडेड 206 के निर्देशन में आयोजित की गई। इस अवसर पर एसएन मिश्रा, डॉ़ अश्वनी कुमार, विजेंद्र सिंह, दीपक कुमार सिंह, ए सत्यनारायण, आशुतोष पांडेय, चिंतागुफा थाना प्रभारी संदीप चंद्राकर, एसआई संजय यादव, एसआई अजय बारे, एसआई योगेश सोनी, एसटीएफ प्रभारी प्लाटून कमांडर सुबोध कुमार सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



You must be logged in to post a comment.