शेयर करें...
रायपुर, प्रदेश में कोरोना के 14 पॉजिटिव नए मामले आये है। जिनमें से दुर्ग में 8 और कवर्धा में 6 केस समेत 14 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 21 हो गई है, एम्स प्रबंधन ने संक्रमित मरीजो की पुष्टि की है..
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी मरीज बाहर से आए हुए लोग हैं जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहाँ से इनके सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स भेजा गया था, जो जांच में पॉजिटिव निकले हैं.. इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 और एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हो गई है. हालाँकि प्रदेश में अब तक 36 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं..
आपको बता दे की कवर्धा कोरोना का पहला मामला है, कवर्धा में कुल 6 लोग संक्रमित मिले है जो जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र के समनापुर और रेंगाखार राहत शिविर में मिले हैं. ये छः मरीज महाराष्ट्र के नागपुर से लौटे थे,वापस लौटने के बाद राहत शिविर में इन्हें क्वारेंटाइन किया गया था. सीएमएचओ सुरेश तिवारी ने इसकी पुष्टि की है
Owner/Publisher/Editor