शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना अपने विकराल रूप की ओर लगातार बढ़ है. सुबह कांकेर में एक कोरना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अभी-अभी प्रदेश में 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमे से जांजगीर जिले में 3 और सरगुजा में 1 संक्रमित मरीज सामने आये है. इसकी पुष्टि राज्य कोरोना कंट्रोल डेक्स ने की है.
Join WhatsApp Group
Click Here
वही 4 नए एक्टिव केस मिलने के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के टोटल केस बढ़कर 120 हो गई है. जिनमें से 59 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है. जबकि अभी 61 एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज जारी है.
Owner/Publisher/Editor