कोरोना का कहर, हिल गया छतीसगढ़, 2 और नए मामले आए सामने, एक्टिव केस की संख्या पहुचीं 111, दिनभर में मिले कुल 42 कोरोना संक्रमित, जानिए कहा कितने मरीज,

शेयर करें...

रायपुर/ कोरोना को लेकर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में अब तक के सबसे चौकाने वाले सामने आए है ।बतादें आज एक ही दिन 42 नए केस सामने आए है। सुबह और दोपहर तक कोरोना के 19 मरीज मिले थे, देर शाम उसमें 20 और नये मरीज जुड़े, वही कुछ देर पहले ही 2 और नए मरीज मिल गए है।

Join WhatsApp Group Click Here

वही बलौदाबाजार जिले में फिर से आज दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही बलौदा बाजार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है।
वहीं प्रदेश की बात करें तो आज दिनभर में 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 111 पहुुंच गई है।

22 नए पॉजिटिव मामले
कवर्धा-5,
बलौदाबाजार-6,
बालोद-4
गरियाबंद-3,
राजनांदगांव-2,
दुर्ग-2
आज दिनभर में मिले 42 मरीज प्रदेश में अब 111 एक्टिव केस

48116 के सैंम्पल लिए गए

45022 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

2922 की रिपोर्ट आनी बाकी

Scroll to Top