शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में आज 89 नये कोरोना मरीज मिले हैं, प्रदेश के कोविड हॉस्पिटल्स से 156 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 647 पहुंच गई है। वहीं रायपुर के एम्स में भर्ती जांजगीर जिले के एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है, हालांकि वह लीवर की बीमारी से भी ग्रसित था।
जानकारी के मुताबिक आज सर्वाधिक 39 नये मरीज जशपुर जिले में मिले हैं। वहीं राजधानी रायपुर में 14 और दुर्ग में 14, राजनांदगांव में 5, रायगढ़ में 5, बलौदाबाजार में 4, बलरामपुर में 4, कवर्धा में 3 और 1 मरीज सरगुजा जिले में मिला है। प्रदेश में अब तक 13 मरीजों की मौत हुई है।
रायगढ़ में आज 05 कोरोना मरीज सामने आए जिनमे से आज 02 फ्रेंड्स कॉलोनी से ,01 लैलूंगा से तथा 02 जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव मिलें हैं।
आज राजधानी में मिले कोरोना के मामले परेशान करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक किराना-मोबाइल दुकान संचालक, थाना प्रभारी, ट्रैफिक का जवान, एम्स के डॉक्टर सहित रायपुर से 14 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
वहीं आज भिलाई में सात बीएसएफ जवान दो निजी अस्पताल की नर्स सहित 14 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।
देखें मेडिकल बुलेटिन..
Owner/Publisher/Editor