कोरबा में हुआ राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुभारंभ, पहली क़िस्त में 23 हजार से अधिक किसानो के खातो में वितरित होगी राशि

शेयर करें...

कोरबा/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए दूरगामी निर्णय लेते हुए आज प्रदेश सहित कोरबा जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई के दिन राजधानी रायपुर से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस योजना का विधिवत् शुभारंभ किया.


वही जिला स्तर पर इस योजना का शुभारंभ कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया. इस दौरान पहली किश्त के रूप में जिले के 23 हज़ार 832 किसानो को 17 करोड 85 लाख रूपये मिलेंगे.इस अवसर पर विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर और अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Scroll to Top